THE RICHEST MAN IN BABYLON BOOK SUMMERY IN HINDI

       

 THE RICHEST MAN IN BABYLON 



 हेलो दोस्तो आपका स्वागत है एक ओर नही बुक समरी में | आज की यह बुक बहुत बड़ी फाइनेंसियल बुक है | 

अगर आप इसे खरीदने की इच्छा रखते है तो आप इसे नीचे दी गयी लिंक से खरीद सकते है। 

link-- shop now


about book

ये बुक फाइनेंसियल एडवाइस की सबसे फेमस स्टोरी पेर बेस्ड है | इस बुक के आईडियाज वाकई में इफ्फेक्टिवे है |और आज की प्रेजेंट लाइफ में भी उतने ही काम के है | इसमे प्राचीन बेबीलोन के बारे में स्टोरी है | स्टोरी का मेन थीम है मनी मैनेजमेंट के साथ बेसिक प्रिंसिपल को इस तरीके से समझाना ताकि ये easily सबकी समझ मे आ सके |


हम इस बुक में क्या सीखेंगे

. एक बेटर फ्यूचर के लिए अपनी टोटल एर्निंग का कम से कम 10% किसी इन्वेस्टमेंट फण्ड में सेव करे |

. जो 90% आपके बचता है उसमें गुजारा करे और हो सके तो उसमें भी सेविंग करे |

. आपके पास जो भी कैपिटल है उसे ऐसे प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करे जिसका कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता हो और आपकी सेफ स्टडी इनकम होती रही |

. उन्ही जगह पर ईनवेस्ट  करे जिनकी आपको अच्छी नॉलेज हो या फिर इस मामले में उन लोगो की हेल्प ले जिन्हें इन्वेस्टमेंट का बेटर एक्सपीरियंस हो |

. खुद का घर ले जिससे हर महीने रेंट के पैसे सेव हो सके |

. रियलिस्ट इसयोरेंस प्रोग्राम ले |


ये बुक किस किसको पढ़नी चाहिए

हर उस इंसान को जो इफ्फेक्टिव फाइनेंसियल एडवाइस चाहता है और जिसे मनी मेकिंग लॉ के बारे में सीखना है , इस बुक के 7 बेसिक प्रिंसिपल बेहद इफ्फेक्टिव और टाइमलेस है | ये उतने ही कारगर है जितने की पहले थे | अगर आप भी पैसो की तंगी से जूझ रहे है तो एक बार इस बुक को जरूर पढ़ें |


इस बुक के ऑथर कोन है --

7 नवम्बर 1874 में लुज़ियाना मिसौरी में जन्मे ज्योर्ज एस क्लासन्न एक अमेरिकन ऑथर थे |


chapter 1. परिचय

चैप्टर 1 हमने जो ऊपर पढ़ा है जो ही है | इसलिए उसे में यंहा नही लिख रहा हु |


chapter 2. वो आदमी जिसे गोल्ड की डिज़ायर थी 

ये चैप्टर बंशीर की स्टोरी से शुरू से होती है जो बेबीलोन का रहने वाला था | एक दिन वो एक दीवार पर बैठा अपनी सिचुएशन के करे में सोच रहा था | तभी उसका दोस्त कोब्बी उसके पास आया जिसे बंशीर से कुछ पैसे उधार चाहिए थे | लेकिन बंशीर के पास पैसे नही होने के कारण उसने उससे पैसे देने से मना कर दिया |

दोनो पैसे की प्रॉब्लम पेर डिस्कस करने लगे | जब उनकी डिस्कसन इम्पोर्टेन्ट पॉइंट पर पहुची तो दोनो ने फील किया कि उन्हें ज्यादा पैसा कमाने के तरिके ढूंढने होंगे | वे दोनों अपने हालातो पर रोना रो रहे थे तब उनको अपने दोस्त अर्क़द की याद याद जो बेबीलोन का सबसे अमीर था | वे दोनों अपने दोस्त अर्क़द के पास गए और अपनी कहानी उसे बताई |

और अर्क़द ने उन्हें कुछ बाते समझाई |


chapter 3. बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी

जब बंशीर और कोब्बी अर्क़द से मिलो तो उन्होंने उससे पूछा कि तुहारी इतनी अच्छी किस्मत केसी है कि तुम अमीर हो | वो भी उनके जैसा ही था |उन दोनों ने शायद अर्क़द से ज्यादा ही मेहनत की होगी फिर भी अर्क़द ज्यादा पैसे वाला था | इस सवाल के जवाब में अर्क़द ने बताया कि उसने एक बहुत अमीर आदमी अलगामिस के यहां नोकरी की थी | बदले में उसने उस अमीर आदमी से उसकी दौलत का राज पूछा तो उस आदमी ने उसे लॉ ऑफ मेकिंग कैपिटल के बारे में बताया जो उसने खुद अपनी लाइफ में apply किये थे |अर्क़द ने भी वही लॉज़ फॉलो करने शुरू किए और देखते ही देखते वो भी अमीर बन गया | पैसो के बारे में अर्क़द ने ये सिखा था वो बंशीर और कोब्बी को भी बताया |


मनी सेविंग का फर्स्ट तरीका है कि अपनी एर्निंग का 10% अलग रख दे | और जो 90% बचता है उससे अपने खर्चे  पूरे करने की कोशिश करे | खूब सारा पैसा जमा करना है तो दो ऐसे दो मोस्ट इम्पोर्टेन्ट तरीके है जो आपको अप्लाय करने होंगे | पहले तो है टाइम और दूसरा है स्टडी | जब हम टाइम की बात करते है तो टाइम सबके पास है मगर मुसीबत तो है ये की कुछ लोग और गरीब बनने के लिए इस टाइम का उसे करते है |

वही और दूसरी चीज है स्टडी | आपको पैसे के बारे में और इन्वेस्टमेंट को सीखना होगा तब ही आप बहुत सारा पैसा कमा सकेंगे |



chapter 4. सेवन क्युर्स फोर अ लीन पर्स 

इस चैप्टर में ऑथर ने आपके पर्स को को हमेशा भर हुआ रखने के सेवन सीक्रेट्स शेयर किए है . ये सेवन टेक्निक्स है 

1. आपको सबसे पहले सीखना होगा कि आपका पर्श कैसे भरे रहे | आपको एक सिंपल रूल फॉलो करना है जैसे कि अगर आप अपने पर्स में 10 कोइन्स डालते है तो जो अपने कमाये है तो उसमें से सिर्फ 9 कॉइन ही स्पेंड करे |बाकी बचा हुआ एक कॉइन सेव कर ले |


2. आपको अपने खरचो पेर लगाम लगानी होगी | नॉर्मली ये माना जाता है कि जैसी इनकम हो लोग वैसे ही खर्च करते है | लेकिन ये गलत बात है क्योंकि मनी मेकिंग लॉ के खिलाफ है | तो अगर आपकी इनकम बढ़ भी जाये तो भी आपको अपने खर्चे कम करने पढेंगे |


3. थोड़ा बहुत गोल्ड तो सब खरीदते है इसलिए ट्राय करे कि आप अपने गोल्ड को बढ़ाये जिस्सेआपके पास बहुत सारा गोल्ड हो जाएगा फिर आप इसे लोन या दूसरी अवसरों में इन्वेस्ट कर सकते है |


4. किसी भी तरह के अनएक्सपेक्टेड लोस से अपनी जमा पूंजी को प्रोटेक्ट करके रखे |  किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले दो बार सोच ले और एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूले |


5. अपनी प्रॉपर्टी को अपने लिए प्रॉफिटेबल इन्वेस्टमेंट बनाए | जैसे अगर आपके पास एक्स्ट्रा जमीन है तो उसे रेंट पेर लगा दे | जिससे हर मंथ आपको एक्स्ट्रा इनकम मिल जाएगी |


6. हर किसी को प्लान बनाके फ्यूचर इनकम के लिए कोई काम जरूर करना चाहिए  | इसके लिए मकान या लैंड में अपना पैसा ऐन्वेस्ट करे |

 

7. और लास्ट में सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट यह है कि खुद को इम्प्रूव करे | अपनी एर्निंग एबिलिटी को इनक्रीस करे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके |

READ THIS TO GROW KNOWLEDGE 








chapter 5 गुडलक की देवी से मिले

जो लोग सही अवसर को स्वीकार करते है , गुडलक भी उनका ही दरवाजा खटखटाती है | गुडलक एक ऐसी चीज है जो हर कोई अपने लिए चाहता है | हमे अपनी लाइफ में , बिज़नस में या किसी मे भी कम में गुडलक की जरूरत पड़ती है | लेकिन बहुत से लोगो को लगत है कि गुडलक भगवान की दी हुई चीज होती है | लेकिन असल मे गुडलक और कुछ नही बल्कि अवसर है जो हमे अपनी लाइफ में मिलते है जिससे हम अपना टाइम और लक दोनो बदल सकते है | अब भला ऐसा कोन होगा जिसे अपने बिज़नस या कैरियर में गुडलक नही चाहिए | मगर बदकिस्मती से बहुत लोग अपनी टालमटोल के चलते लाइफ में मिली अवसरों का फूल लाभ नही ले पाते है | हमे हर अवसर का फुल यूज़ करना चाहिए |


chapter 6. गोल्ड के फाइव लॉज़

यहां गोल्ड के फाइव लॉज दीए गए है जो इस तरह है 

. जो इंसान अपनी इनकम का one टेंथ सेव करता है वो अपनी फैमिली के बेटर फ्यूचर के लिए आराम से गोल्ड जमा कर सकता है |

. जो लोग गोल्ड को प्रोडक्टिव तरीके से इन्वेस्ट करते है ये उनको ये बड़ी जल्दी और डिलिजेंट तरीके से प्रॉफिट दिलवाता है |

. इंटेलिजेंट लोग जो इसे सही जगह पर इन्वेस्ट करते है , उनके पास ही गोल्ड रहता है |

. जो लोग गलत तरीके से गोल्ड को कही भी इन्वेस्ट कर देते है , उन्हें गोल्ड से कोई प्रॉफिट नही होता , बल्कि उल्टा नुकसान ही हॉता है |

. गोल्ड लालची लोगो से दूर भगता है |


chapter 7. बेबीलोन का गोल्ड लेंडर

इस चैप्टर में स्टोरी थोड़े डिफरेंट ट्रैक पर मूव हो जाती है | ये स्टोरी एक स्पीयर मेकर की है जिसे राजा से 50 फीस गोल्ड गिफ्ट मिलता है | उसे बढ़िया क्वालिटी के स्पीयर्स बनने होते है तो स्पीयर मेकर एक रोदान एक मनी लेंडर के पास जाता है जसका नाम था मंथोन | रोदान मंथोन से मॉनिटरी एडवाइस लेना चाहता था | क्योंकि उसे इसके बारे में कोई खास आईडिया नही  था | और साथ ही उसने ये भी बताया कि उसकी बड़ी बहन अपने हस्बैंड आरमान के लिए पैसे चाहती थी जिससे की वो एक मर्चेंट बन सके |


chapter 8.  बेबीलोन की दीवार

द वाल्स ऑफ बबीलोन एक इंसान की नीड्स और प्रोटेक्शन की डिजायर का एक आउटस्टैंडिंग example है | इस चैप्टर मे में एक सोल्जर की स्टोरी है जो बबीलों के गेट्स का गार्ड था| अपनी one hundred एंड 60 फ़ीट उचाई के कारण बबीलों की दीवार बहुत पॉपुलर थी | एक बार एक एनिमी न बबीलों पेर आक्रमण कर दिया | चार वीक्स तक लड़ाई चलती रही मगर फिर दीवार की हाइट और थिकनेस की वजह से दुश्मन ने हर मैन ली और पीछे हट गया | 


chapter 8 conclusion 

याद रखे जो भी गोल्ड और मनी आपने हर मंथ की सेविंग से बचाया है , एक दिन आपके लिए काम करेगा | और पैसे से ही आप ज्यादा पैसा कमा सकते है | आपको जानना है कि आपकी एर्निंग कैसे सेव करे | इसके लिए आपको लौ ऑफ कैपिटल मेकिंग मेंटेन करना है | हर मंथ की स्टार्टिंग से ही अपनी एर्निंग 10% सेव करना शुरू करे | हमेशा हार्ड वर्क में विस्वास रखे | अपनी इनकम बढ़ाने के लिए तरीके ढूंढे | अपनी कैपेबिलिटी और क्वालिटी इनक्रीस करते रहे | 

तो यह समरी यहां पर एन्ड होती है आपको यह कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ