Retire Young Retire Rich book Summery IN Hindi || जवानी मे अमिर केसे बने ॥ by robert kiyosaki

हेलो दोस्तो आपका  एक बार फिर हमारी ब्लॉग साइट  हिंदी बुक समरीज में स्वागत है जहाँ पर आप फेमस बुक की समरीज पढ़ते है और अपनी लाइफ में सक्सेस की तरफ अपना कदम बढ़ाते है | अगर आप बहुत सारे प्रोडक्ट के रिव्यु के बारे मे जानना चाहते है तो आप हमारी दूसरी ब्लॉग साइट  प्रोडक्ट कंसलटेंट पर जा सकते हो।

 इस बार मे एक बहुत ही फेमस बुक की समरी लेकर आया हु जिसे पढ़कर आप जानोगे की आप जल्दी अमीर होकर  जल्दी रिटायर हो सकते हो। और इस बुक का नाम है - "रिटायर यंग रिटायर रिच " ।  तो चलो शुरू करते है। 



अबाउट बुक 

हर कोई अमीर बनना चाहता है , हर कोई पैसे कमाना चाहता है और ये बुक वो गाइड है जो हमे अमीर बनने का रास्ता दिखाती है। लोग रियल एस्टेट और स्टोक्स मार्किट जैसे बिज़नस में इन्वेस्ट करना चाहते है लेकिन कहा से शुरू करना है , ये नही जानते। ये बुक आपको एक सक्सेसफुल बिज़नस करने का तरीका बताती है। 

ये बुक आपको सिखाएगी की आप यंग और अमीर रिटायर कैसे हो सकते है ? और इसके लिए आपको ये बुक समरी पढ़नी चाहिए। 

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए -

* जो लोग नया बिज़नस शुरू करना चाहते है 

* स्माल बिज़नस ओनर्स को 

* इंडिविसुअल इन्वेस्टर्स को

* स्टार्टअप के फाउंडर्स को

ऑथर के बारे में 

इस बुक के ऑथर रोबर्ट कियोसाकी है जो कि एक ऑथर और बिज़नसमैन है। 

इंट्रोडक्शन



क्या आपको अमीर बनने का शोक है ? क्या आप लोगो  की बाते सुनकर थक चुके है कि अमीर बनने के लिए पेशेंस रखना पड़ता है या लांग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है ? क्या आप बहुत जल्दी बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है? अगर इस तरह के सवाल आपके मन मे भी उठते है तो ये बुक आपके लिए ही है। ये बुक एक गाइड है जो आपको अमीर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप हेल्प करेगी। 

क्योंकि आपके केशफलौ के लिये आपका माइंड ही responsible है। इस बुक में आप सीखेंगे की अमीर बनने की पोटेंशिअल हर एक इंसान में है। फर्क बस आपकी अप्रोच का है। इस बुक ने कही ऐसे लोगो को अमीर बनने में हेल्प की है जिनके पास शुरुवात में एक पैसा तक नही था। इस बुक में आप सीखेंगे की आपके माइंड में वो पावर है जो आपको रिच या पुअर बना सकती है। 

read this  ->the 48 laws of power book sumerry in hindi

the secret book sumerry in hindi

 > rich dad poor dad book sumerry in hindi  

लोग बोलते है कि इंवेस्टिंग रिस्की है लेकिन ये बुक इस बात को गलत सिद्ध करती है और सीखाती है कि अमीर बनने का फर्स्ट स्टेप इंवेस्टिंग ही है। क्या आप अमीर बनने का फर्स्ट स्टेप लेना चाहते है ? अगर हा , तो ये बुक आपको हर स्टेप पर गाइड करेगी।

How to Become Rich and Retire Young 



हर कोई फायनेंसियली सर्वाइव करना चाहता है , लेकिन बहुत कम लोग होते है जो फायनेंसियली फ्री हो पाते है। इस दुनिया मे हर इंसान को सेल्फ डाउट की प्रॉब्लम है यानी कि खुद पर ही भरोसा नही है। लेकिन हमें इस सेल्फ डाउट को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए यूज़ करना है। लाइफ में वो गोल चूज करो जो आपकी प्रेजेंट लाइफ को चेंज करके रख दे। 

सेल्फ डाउट और आलसीपन दो ऐसी चीजें है जो हमे रोकती है। इसिलए अगर सक्सेस चाहिए तो पहले अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलो और अपने सेल्फ डाउट से फाइट करो। यंग एज में रिटायर होना थोड़ा इम्पॉसिबल साउंड करता है। लेकिन हाँ ये पॉसिबल है। एक राइट माइंडसेट के साथ आप कुछ भी अचीव कर सकते हो। एक यंग एज में रिटायर होना चाहते हो तो सपने देखना छोड़ो और एक्शन पर फोकस करो। 

बिसनस की फील्ड में आपको बहुत से एक्सपीरियंस होंगे और कही तरह के सबक सीखने को मिलेंगे। एक बिज़नस खड़ा करने से पहले आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस बिल्ड करना पड़ेगा। अपने गोल सेट करो , प्लान बनाओ और तुरन्त उस पर काम करना शुरू कर दो। एक यंग एज में अमीर रिटायर होने का बस यही एक तरीका है। हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस हमे खुद पर ही डाउट कराने लगता है। और फिर सेल्फ आर्गुमेंट की वजह से हम फाइनेंसियली ग्रो नही कर पाते। 

यंग और रिच रिटायर होने के लिए सेल्फ डाउट और लेजिनेस दोनों से आपको लड़ना है। सक्सेस के लिए आपके पास एक पेशन भी होना चाहिए। जिसमे पैसन होता है वो टॉप पर पहुचकर ही दम लेता है। जिनमे पैसन नही होता , वो पहली बार फेल हॉते है , गिव अप कर लेते है। और फिर कभी दोबारा ट्राय नही करते।

Retire As Young As You Can 



रिटायरमेंट की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि रिटायर होने के बाद करने को कुछ नही होता। पर माइंड और बॉडी को भी थोड़ा आराम चाहिए। याद रखो , इस यात्रा में आपसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट कुछ नही है इसीलिए अपने लिए और अपनों के लिए टाइम निकलना बहुत जरूरी है। जिन्हें आप प्यार करते हो उन्हें एप्रिशिएट करो , लाइफ के हर बुरे मोमेंट को जिओ। हम सबके अंदर वो पोटेंशिअल है जो हमे ग्रेट बना सकती है। 

अपनी गलतियों से लर्न करना सक्सेस की राह का सबसे जरूरी स्टेप है। रिटायरिंग यंग आपको अपने सपने पूरे करने की फ्रीडम देता है। वो सारे ड्रीम्स जो आप अभी पूरा करना चाहते है ना कि ओल्ड एज में। जब आप यंग रिटायर होंगे तो आपके पास अपने लिए टाइम ही टाइम होगा। और आप एक भरपूर लाइफ जी सकेंगे। यंग रिटायरमेंट आपको फिर से अपनी लाइफ जीने का एक चांस देती है। 

read this  -> who moved my cheese book summery in hindi

 > BABYLON KA SABSE AMIR AADMI BOOK SUMMERY IN HINDI

think and grow rich book sumerry in hindi 

काम और फैमिली के बीच बैलेंस बनाना बहुत इम्पोर्टेन्ट है। इससे आपको एक पीसफुल वातावरण मिलता है जो आपके माइंड को हेल्थी रखता है। यंग एज में रिटायरमेंट से आप एक नई लाइफ स्टार्ट करते है जहाँ आपको रोज  एक नया अवसर मिलता है। आप रिटायर होने के बाद अपने आप आस पास के माहौल में ढल जाओगे और आपको रोज नई oppurcunity  मिलेगी। आपके पास टाइम की कोई कमी नही होगी। 

How I Retired Early 



फाइनैंशियली फ्री होने और यंग रिटायर होने के लिए डेब्ट एक तरीका है। इसे आप केश फ्लो फण्ड करने के लिए यूज़ कर सकते हो। हालांकि बेड डेब्ट और गुड डेब्ट में काफी फर्क है। वैसे तो दोनों टाइप के डेब्ट डेंजरस है लेकिन इसे आप कैसे यूज़ करेंगे , वो ज्यादा मेटर करता है। गुड डेब्ट वो है जो आप हर मंथ पे करते है जबकि बेड डेब्ट आपकी जेब खाली करवाता है। 

यहां पर हम बोरोवर या उधारी की बात नही कर रहे। हमारा मतलब यहाँ डेब्ट पर पैसा इन्वेस्ट करने से है। लोग अक्सर इंवेस्टिंग को रिस्की बिज़नस मानते है क्योंकि  माइंडसेट उनको यहीं यकीन दिलवाता है। लेकिन रिच बनने के लिए आपको पावर ऑफ लिवरेज समझनी होगी। लेवरेज को सिंपल वर्ड्स में बोले तो कम में ज्यादा से ज्यादा काम लेना।

The Leverage of Your Mind 


जो तुम सच रियल मानते हो , वही तुम्हारी रियलिटी बन जाती है। इस चैप्टर का आईडिया यहीं है। अमीर होने के लिए सही माइंडसेट आपके काम आएगा। अगर आप मानते है कि आप अपने सपने को सच कर सकते है , तो बेशक आप कर सकते हो। आप ये भी सीखेंगे की हर बिज़नस का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट फेलियर भी होता है। फैल होना एक नॉर्मल चीज है। 

सबके साथ होता है पर इम्पोर्टेन्ट है ये की हर फेलियर के बाद आप फिर से उठ खड़े जाओ। लोग कहते है इंवेस्टिंग रिस्की है। सच तो यह है कि ये उनका डर है जबकि इंवेस्टिंग उतना रिस्की बिज़नस नही है। दो लोगो के सेम पर्सपेक्टिव नही होते। एक को लगता है कि अमीर बनना मुश्किल है तो दूसरे को लगता है कि वह अमीर बन सकता है। दोनो अपनी जगह सही है क्योंकि आपकी थिंकिंग ही आपका प्रेजेंट बदल सकती है। 

Try amazon prime , one month free trial ---.     इसके बारे में पढे

Try amazon business , one month free trial --    इसके बारे में पढे

Try Amazon audible , one month free trial --   इसके बारे में पढे

एक उदारहण से समझते है कि फेलियर हमारी ग्रोथ के लिए क्यों इम्पोर्टेन्ट है। एक आदमी ने नया बिज़नस स्टार्ट किया। लेकिन कुछ साल बाद ही बिज़नस फेल हो गया। उसे लगा कि अब वो कभी अमीर नही बन पाएगा , और इस तरह ही उसने फर्स्ट ट्राय में ही गिव अप कर दिया। 

वही दूसरी तरफ एक और आदमी था , उसने भी नया बिज़नस स्टार्ट किया। वो भी बुरी तरह फैल हो गया। पर उसने गिव अप नही किया। वो तब तक ट्राय करते गया तब तक कि उसे सक्सेस नही मिल गई। क्योंकि उसने अपने काम को लेकर एक फेसन था और यहीं उसकी सक्सेस का सीक्रेट था। 

ये उदारहण शो करता है कि आपका माइंडसेट अमीर बनने के लिए क्यों इम्पोर्टेन्ट है। इंवेस्टिंग में भी सेम रिस्क है जैसे कि हमारी डे टू डे लाइफ एक्टिविटीज में है। जैसे रॉड क्रॉस रिस्की है , बाइक चलाना रिस्की है। लेकिन हमें इन सब कामो में रिस्क नजर नही आता। यानी ह्यूमन माइंड इंवेस्टिंग को ही रिस्की मानता है जबकि इंवेस्टिंग रिस्की नही है। इसीलिए जितना चाहे उनती इंवेस्टिंग करो। 

What Do You Think Is Risky 



अमीर और गरीब आदमी के बीच थिंकिंग का फर्क है। अमीर लोग ग्रोथ के बारे में सोचते है जबकि गरीब लोग इसमे जॉब सिक्योरिटी देखते है। आपका फ्यूचर इस बात पर डिपेंड है कि आपको क्या रिस्की और स्मार्ट लगता है। गरीब और अमीर लोगो के डिफरेंट माइंडसेट होते है। गरीब लोग सोचते है कि इंवेस्टिंग रिस्की है जबकि अमीर लोग इसे बिल्कुल भी रिस्की नही समझते। 


गरीब लोग अमीरो को लालची समझते है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। अमीर और गरीब की थिंकिंग का फर्क समझने के लिए यहा एक और उदारहण लेते है। एक कपल था जो अपना सारा टाइम पैसे बचाने में लगा रहता था। ये लोग सेल में खाना कपड़ा खरीदते थे। उन्हें लगता था कि डेली यूज़ के आइटम में पैसे बचा के , वे अमीर हो जाएंगे। हालांकि लांग रन में इस तरह की सेविंग कोई मेटर नही करती। 

kya aapne ise padha - 1. how to sell without selling

                                   2. contegious book summery in hindi

                                    3. you fooled by randomness summery in hindi 

क्योंकि उन्है स्टॉक्स में या मार्किट में किसी भी टाइप की इन्वेस्ट रिस्की लगती थी। ईस तरह की छोटी मोटी सेविंग के बावजूद वो लोग कभी अमीर नही बन पाए। दूसरी तरफ एक आदमी जो स्टॉक्स में , रियल एस्टेट , बांड्स और बाकी चीजो में इन्वेस्ट करता था , उसकी सेविंग में उसे एक पोर्टफोलियो इनकम बिल्ड करने में हेल्प की और अल्टीमेटली एक दिन वो अमीर बन ही गया। 

इन दोनों केसेस में सेविंग मेन गोल था। लेकिन सेविंग के एरियाज बिल्कुल डिफरेंट थे। गरीब लोग सोचते है कि इंवेस्टिंग रिस्की है और यहीं सोच उन्हें अमीर नही बनने देती। अमीर और गरीब के थिंकिंग पैटर्न में काफी फर्क होता है। हेनरी फोर्ड ने दुनिया को अफोर्डेबल प्राइस पर कार प्रोवाइड करवाई। ये फोर्ड की दरियादिली थी जो उन्होंने इस काँसेफ्ट को चेंज कर दिया था कि अमीर लोग ही कार अफोर्ड कर सकते है।

The Fastest Way To Get Rich 



 अगर आप यंग और रिच रिटायर होने की सोच रहे है तो जोब के बजाए बिज़नस में फोकस कीजिये। अमीर होने का सबसे फ़ास्ट मेथड है अपना माइंडसेट चेंज करना। ज्यादातर लोग अपने कॉम्पोर्ट जोन से बाहर निकलना ही नही चाहते। पर सक्सेस उन्ही को मिलती है जो लीक से हटकर चलते है। एक कमजोर माइंडसेट हमे कभी अमीर नही बना सकता। अमीर बनने के लिए अपनी मनी हैंडलिंग पावर को इनक्रीस करे। 

ये बुक आपको सिखाती है कि जॉब से ज्यादा बिज़नस को इम्पोर्टेंस दो। गुड एजुकेशन का मतलब ये नही है कि हम अपनी पूरी लाइफ 9 टू 5 वाली जॉब करते रहे। हम यहां एक उदारहण लेंगे की एम्प्लॉयमेंट से ज्यादा अनेम्प्लॉयमेंट पर फोकस करके रिच बनने में कैसे हेल्प मिल सकती है। हर एम्प्लोयी का मेन फोकस होता है कि उसकी जॉब बनी रही। इसीलिए उसे ग्रो करने का ज्यादा चांस नही मिलता। 

read this -- RICH DAD POOR DAD BOOK SUMMERY IN HINDI

THINK AND GROW RICH BOOK SUMMERY IN HINDI

 THE SECRET BOOK SUMMERY IN HINDI 

क्योंकि उसे बस अपनी सेलरी से मतलब है इसीलिए वो रिस्क नही नही लेता। वही दूसरी तरफ जो बिज़नसमैन जॉब छोड़कर मार्किट से पैसे उधार लेकर रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करता है उसके ग्रोथ के और अमीर बनने के चांसेस कहि ज्यादा है। एक एम्प्लोयी सारी लाइफ हार्डवर्क करके सेविंग करता है जबकि एक बिज़नसमैन अपने बिज़नस को एक्सपैंड करके खूब सारा पैसा कमाते है। 

और यंग एज में अमीर बनके रिटायर होते है। जैसा कि लोग बोलते है कि "कम्पर्ट जोन एक अच्छी जगह है पर यहाँ पर कुछ भी ग्रो नही होता। ' आपको अपनी रियलटीज को चेंज करना होगा और अपने कम्पर्ट ज़ोन से बाहर आना होगा तभी आप एक पर्सन के तौर पर ग्रो कर पाओगे। और डिफरेंट स्किल्स सिख पाओगे। 

Conclusion



दोस्तो इस बुक में हमने बहुत ही अच्छी अच्ची चीजो के बारे में जाना। आपको जल्दी अमीर होने के लिए बिज़नस तो करना ही पड़ेगा। और इंवेस्टिंग रिस्की नही है और ये सोचने वाले हमेशा अपनी लाइफ में सक्सेसफुल होते है और अमीर बनते है। आपको किसी भी हालत में अमीर बनने के लिए अपने कम्पर्ट जोन से बाहर आना ही पड़ेगा। आपको सही इनकम पर फोकस करना है जो कि पैसिव या फोर्टपोलिओ इनकम है।

दोस्तो ये समरी येही  पर खत्म होती है और आप इस बूक के बारे में और जानना चाहते है तो में नीचे लिंक दे दूंगा जिस पर आप क्लिक करके उसे पढ़ सकते है।

ARTICLE 1

अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को इसे शेयर करना न भूले। और आपको ये केसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। मिलते है फिर एक और नई बूक समरी में , तब तक अपना ख्याल राखिये। धन्यवाद। 

 recent post -- the fortune cookie principal book summery in hindi

                        made to stick book sumery in hindi

                        mark zukerberg biography in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ